कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी वीजा रद्द करने का निर्णय लिया था, और 48 घंटों में सारे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था. वहीं, सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, वह बुजुर्ग एक पाकिस्तानी सिंधी हिंदू है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब देखा जा रहा है, बता दें वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वे कितने बेबस और मजबूर है. बुजुर्ग भारत के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करते नजर आ रहें है. उन्होनें भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वे हिंदू लड़कियों को बचा लें, क्योंकि पाकिस्तान में जबरन उनका मजहब बदला जा रहा है.
वे बार बार कहते हुए नजर आ रहे कि उनके बहन-बेटियों के साथ गलत हो रहा है. उनकी बेटियां रो रही है, पर वे कुछ नहीं कर पा रहें है. इसलिए उन्होनें भारत सरकार से अपील की है कि वें उनकी बेटियों को बचा लें. और हो सकें तो पाकिस्तानियों के वीजा को स्वीकृति दे दें.
आप भी देखिए वीडियो…










