रांची: हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। यह योजना राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत शुरू की गई है और देश की पहली ऐसी पहल है, जिसमें अधिवक्ताओं के साथ-साथ उनके आश्रितों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।
अधिवक्ताओ का सरकार उठाएगी बोझ
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अब वह बोझ सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में एक उत्कृष्ट लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की दिशा में भी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार राज्य के हर वर्ग—गांव, शहर, अमीर, गरीब, युवा, वृद्ध—सभी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश है कि राज्य के पिछड़ेपन को दूर कर उसे विकास की दिशा में अग्रसर किया जाए।” उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार का हर क्षण जनता के हित में समर्पित है और समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।
गुरूजी क्रेडिट कार्य की हुई चर्चा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ की भी चर्चा की, जिसके तहत राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी 15 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारीगण एवं अधिवक्ता समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






