KhabarMantra: भोजपुरी संगीत जगत के चर्चित गायक पवन सिंह ने एक बार फिर से अपने दमदार अंदाज में देशभक्ति का जज्बा जगाया है. हाल ही में रिलीज़ हुए उनके नए गाने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है यह गाना भारतीय सेना के साहस और बलिदान को समर्पित है, जिसमें देश के वीर जवानों के संघर्ष और जीत की कहानी दिखाई गई है. यह गाना पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है. इस गाने में पवन ने गाया है की इस जंग की शुरुआत पाकिस्तान ने की पर अब उसका अंत प्रधान मंत्री मोदी करेंगे , साथ ही पवन ने ये भी कहा की आतंकवाद को जड़ से मिटा दिया जाये.
गाने के बोल छोटू यादव द्वारा लिखे गए हैं, और संगीत सरगम आकाश ने दिया है. पवन सिंह की जोशीली आवाज़ और दमदार प्रस्तुति ने इस गाने को खास बना दिया है. गाने में देशभक्ति और गर्व की भावना इतनी प्रबल है कि इसे सुनने वाला हर भारतीय रोमांचित हो उठता है.

रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लाखों दर्शकों की पसंद बन चुका है. यूट्यूब के साथ ये गाना बाकी मौजूद हर प्लेटफार्म पर दर्शको द्वारा शेयर किया जा रहा . फैंस इसे खूब सराह रहे हैं और देशभक्ति के इस जज़्बे को सलाम कर रहे हैं.








