सिंदरी: महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोल डी की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस अभूतपूर्व जीत के साथ ही झारखंड की टीम सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है, जहां उनका मुकाबला चंडीगढ़ की टीम से होगा।
इस जीत पर झारखंड राज्य कबड्डी संघ के सचिव संजय कुमार झा, अध्यक्ष तपन कुमार राउत और ब्रह्मऋषि कबड्डी के सचिव अंगद सिंह ने टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
टीम में ये खिलाड़ी शामिल
झारखंड बालिका टीम में र्स्नेहा थापा, सृष्टि सिंह, मुस्कान गुप्ता, रेखा महतो, सलोनी राणा, नेहा उरांव, रुक्मणि कुमारी, पूजा महतो, सलोनी कुमारी, रीना धान, कोमल उरांव, राधिका उरांव के अलावा कोच लक्ष्मी कुमारी भी शामिल हैं।
यह ऐतिहासिक जीत झारखंड के कबड्डी खेल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, और इससे राज्य में कबड्डी को लेकर और भी अधिक उत्साह और समर्थन मिलेगा।







