Share Market ने पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद तेजी की दिशा पकड़ ली है. सुबह के शुरुआती आँकड़ों के अनुसार, BSE सेंसेक्स लगभग 80,897 अंकों पर खुला, फिलहाल, 800 अंकों की बढ़त के साथ 81, 805 पर ट्रेड कर रहा है. इसी प्रकार, NSE निफ्टी भी सपाट ओपन के बाद जल्दी ही 272 से अधिक अंकों की बढ़त हासिल कर 24,800 से ऊपर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स की अधिकांश कंपनियाँ हरे निशान पर
बाजार की इस सकारात्मक चाल में टेक्नोलॉजी से लेकर आईटीसी, HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों ने उछाल दिया. इसके साथ ही मिडकैप शेयरों और बैंकिंग क्षेत्र में भी निवेशकों ने तेजी देखी. सन फार्मा को छोड़, सेंसेक्स की अधिकांश कंपनियाँ हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं.
Read more: आज का राशिफल: जानिए प्रेम, करियर और सेहत पर आज के सितारों का असर
वैश्विक बाजारों की सकारात्मक खबरों का असर
बाजार की तेजी में वैश्विक बाजारों की सकारात्मक खबरों का भी असर रहा है. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच कुछ कंपनियों में बदलाव देखने को मिला. इससे घरेलू बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ.
Read more: मानगो वर्कर्स कॉलेज बना रणभूमि: छात्रों के दो गुटों में मारपीट
IPO से निवेशकों के बीच उत्साह
अलावे, आज के दिन कुछ महत्वपूर्ण IPO गतिविधियाँ भी देखने को मिल रही हैं. बेलराइज इंडस्ट्रीज और ‘द लीला’ होटल्स के आईपीओ ने निवेशकों के बीच उत्साह पैदा किया है. मौजूदा आर्थिक आंकड़ों और अच्छी उम्मीदों के चलते आगामी तिमाही रिपोर्ट्स जैसे JSW स्टील, अशोक लीलैंड, और BEML के क्वार्टरली रिजल्ट पर भी नजर जमाई जा रही है.










