KhabarMantra: मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर जल्द ही एक धमाकेदार रियलिटी शो ‘The Traitors’ लेकर आ रहे हैं. बतादे की इससे पहले करण जोहर अपने शो Coffee with Karan के वजह से चर्चा में बने रहते थे, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता था. अब करण जोहर अपने नए रियलिटी शो के साथ वापिस आया रहे है , जिसका टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है . इस टीज़र के रिलीज़ होते ही दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा गई है.
जानिए किस OTT पे होगी रिलीज़
Amazon Prime Video पर 12 जून को रिलीज होने वाले इस शो में 20 जाने-माने सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे. यह एक साइकॉलॉजिकल गेम है, जहां प्रतिभागियों को ‘Faithfuls’ और ‘Traitors’ के बीच अपनी पहचान बचाकर खेलना होगा.इस शो में Faithfuls और Traitors को दो भागों में बाटा जायेगा. Traitors ग्रुप का काम ईमानदार कंटेस्टेंट को बाहर निकालना होगा , वहीँ Faithfuls ग्रुप का काम धोकेबाज़ों को पहचानने का होगा. बतादे की The Traitors एक हिट अमेरिका शो का हिंदी वर्जन है. करण जौहर ने कहा, “यह शो रोमांच, चालाकी और मानसिक रणनीति से भरपूर होगा, जहां असली चेहरों की पहचान होगी.”
Read more: Hera Pheri 3: ‘’बाबु भैया’’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने उनपे ठोका 25 करोड़ का मुकदमा

कौन कौन हो सकता है शो में शामिल
Read more: राज्य की संवैधानिक संस्थाएं निष्क्रिय: बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
शो में अपूर्वा मुखिजा, उर्फी जावेद, रफ्तार जैसे चर्चित नामों के नज़र आने की पुष्टि हो चुकी है. वहीँ मुन्नावर फारुकी , राज कुंद्रा , करण कुंद्रा के होने की भी सम्भावना जताई जा रही है पर अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है. दर्शकों को इसमें साज़िश, धोखा और विश्वासघात की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी.










