JharkhandNews: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा क्षेत्र में स्थित मनीटोला हिनू मां मनोकामना काली मंदिर में रविवार से शुरू हुआ बड़ा पूजा महोत्सव 2024 श्रद्धा, संस्कृति और भक्ति का अनूठा संगम बन गया है। इस पावन अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने भी मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन किए और राज्य की खुशहाली की कामना की।
Read more: Share Market Updates: भारत की आर्थिक उपलब्धि से शेयर बाजार में लौटी रौनक
भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
रविवार शाम 5 बजे जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जो हिनू के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। शाम 7 बजे यात्रा का समापन हुआ, जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, झंडा, और जागरण मंडली के भक्ति गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
26 मई को मुख्य पूजा, सुबह से हो रहा है अनुष्ठान
सोमवार, 26 मई को मुख्य पूजा का आयोजन किया जाएगा। तड़के 3 बजे से प्रारंभ होने वाली इस पूजा को मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान संपन्न कराएंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की विशेष व्यवस्था की गई है।
27 मई को जागरण और भजन संध्या
मंगलवार, 27 मई को जागरण और भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध भजन गायकों के शामिल होने की संभावना है। इस संध्या का उद्देश्य श्रद्धालुओं को मां के भजनों में लीन कर आध्यात्मिक अनुभूति कराना है।
बिहारी क्लब के पास भव्य मेला, बच्चों और परिवारों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
बड़ा पूजा के अवसर पर बिहारी क्लब के पास एक भव्य मेला भी लगाया गया है, जिसमें खाने-पीने के स्टॉल, खिलौनों की दुकानें और प्रसाद की विशेष बिक्री की जा रही है। मेला क्षेत्र को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है जो रात में भव्यता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही है।
Read more: झारखंड में पहली बार 23 नए विषयों में होगी शिक्षकों की बहाली
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
विशाल शोभायात्रा में पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम की प्रस्तुति, बंगाल से आई ढाक मंडली, और छत्तीसगढ़ की सिंधी बाजा टीम ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने मां काली के दरबार में अपनी अर्जी लगाकर भक्ति भाव प्रकट किया।







