गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग स्थित पर्यटक स्थल वॉटरफाल में डूबने से धनबाद के रहने वाले 25 वर्षीय ध्रुव कुमार नामक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की बताई जाती है, हालांकि फॉल से युवक का शव देर रात करीब नौ बजे निकाला गया. मृतक ध्रुव धनबाद के भूली के ए ब्लॉक का रहने वाला था है और पचम्बा रोड स्थित बाजार समिति के फूड कारपोरेशन के गोदाम में ठेकेदार के अंदर काम करता था.
Read more: वट सावित्री व्रत 2025: भूलकर भी न करें ये काम, वरना टूट सकता है आपका व्रत
घटना का कारण
बताया जाता है कि ध्रुव साथ काम करने वाले अपने दो साथी साहिल सिंह और मनीष के साथ बाइक से वॉटरफॉल नहाने गया हुआ था. फॉल में नहाने के क्रम में ध्रुव का पैर फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया. जब उसने बचाव के लिए आवाज लगाया, तो मनीष उसे बचाने के लिए गया, लेकिन वह भी पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा. इस दौरान आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक रस्सी के सहारे मनीष को बाहर निकाला. इस बीच ध्रुव गहरे पानी में डूब चुका था.
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब चार घंटे तक फॉल में ढूंढने के बाद रात के 9 बजे के आस पास ध्रुव की लाश निकाला जा सका. फॉल से शव निकलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.







