गोड्डा/हजारीबाग: झारखंड के होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा से बीएचएमएस की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों का लंबे समय से रुका हुआ पंजीकरण अब शुरू कर दिया गया है। यह प्रक्रिया आजसू पार्टी के नेता और हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता की पहल पर संभव हो सकी।
आयुष मंत्रालय तक पहुंची शिकायत
चिकित्सकों ने बताया कि डिग्री और इंटर्नशिप पूरी करने के बावजूद उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा था, जिससे वे न तो निजी प्रैक्टिस कर पा रहे थे और न ही किसी सरकारी नियुक्ति में आवेदन कर सकते थे। कई बार कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर काटने के बाद जब समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने संजय मेहता से संपर्क किया।
संजय मेहता ने चिकित्सकों की बात को गंभीरता से लेते हुए मामले को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय तक पहुँचाया। इसके बाद मंत्रालय ने आवेदन को राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग को भेजा, जिसने तत्परता दिखाते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया।
झारखंड आयुष चिकित्सा परिषद ने दी राहत
राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के निर्देश के बाद झारखंड आयुष चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार ने व्यक्तिगत रूप से चिकित्सकों को फोन कर जानकारी दी कि अब उनका पंजीकरण शीघ्र किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
संजय मेहता ने किया भ्रष्टाचार पर प्रहार
संजय मेहता ने इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“झारखंड के अधिकांश विभागों में कार्य संस्कृति बेहद धीमी है। दस्तावेज पूरे होने के बावजूद लोगों को उनका हक नहीं मिल पाता। सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, और आम जनता को बेवजह परेशान किया जाता है। यह स्थिति बदलनी चाहिए।”
चिकित्सकों ने जताया आभार
समस्या के समाधान के बाद चिकित्सकों ने संजय मेहता का आभार जताया और कहा कि अगर उन्होंने यह कदम नहीं उठाया होता, तो शायद यह प्रक्रिया और लंबे समय तक लटकी रहती।







