धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया। जिसमें जमीन विवाद, मारपीट, शमशान घाट पर जबरन कब्जा करने, जमीन म्युटेशन के मामले, पारिवारिक विवाद, जोरापोखर पैक्स के वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई, चौकीदार के रिक्त पदों की दूसरी लिस्ट जारी करने, सड़क निर्माण, लैंडमार्क सोसाइटी का जमीन विवाद, आर्म्स लाइसेंस तथा जलजमाव से संबंधित मामले की शिकायते आई। उपायुक्त ने लोगों की शिकायत सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई का दिशा निर्देश दिए।








