Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले का शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना वैशाली जिले के घोरौल थाना क्षेत्र में एनएच-22 पर रात करीब 1:35 बजे हुई। मधेपुरा से लौटते वक्त तेजस्वी यादव के काफिले की एक गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद तेजस्वी खुद पहुंचे अस्पताल
हाजीपुर सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। रात करीब 2 बजे खुद तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इससे पहले उन्होंने महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन को मौके पर भेजा था। तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे। चाय पीने के लिए गाड़ी रुकी थी, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी।
बाल-बाल बचे बिहार के शान तेजस्वी यादव, मधेपुरा से लौटते समय अनियंत्रित ट्रक ने काफिले में टक्कर मार दी, एस्कॉर्ट वाहन में टक्कर से तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. तेजस्वी यादव ने खुद अस्पताल में जाकर घायलों का इलाज कराया. #TejashwiYadav #BiharNews #madhepura #RJD pic.twitter.com/CMF02gnqKe
— Anil Kushwaha (@AnilKus61372462) June 7, 2025
“थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ता तो हम भी शिकार बनते”: तेजस्वी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “एक अनियंत्रित ट्रक ने दो-तीन गाड़ियों को टक्कर मारी। मैं खुद भी काफिले में था और हादसा मेरे सामने हुआ। यदि थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ता तो मैं भी शिकार हो सकता था।” उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई थी, जिसके बाद ट्रक को आगे जाकर पकड़ लिया गया।
तेजस्वी यादव ने कहा- “ऐसी घटनाएं होती रहती हैं”
सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, “ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है। सबसे जरूरी बात यह है कि घायल जवानों का सही इलाज हो रहा है।” उन्होंने पुलिस-प्रशासन की तत्परता की सराहना भी की।







