Jharkhand: झारखंड के पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा आवंटित न हो पाने की स्थिति से वे नाराज हो गए और उन्होंने भवन के रिसेप्शन काउंटर पर प्रतीकात्मक धरना दिया। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विधायक मेहता से तुरंत संवाद स्थापित कर स्थिति को शांति और सम्मान के साथ सुलझाया।
डॉ. अंसारी ने कहा,
“आप दो बार के विधायक और वरिष्ठ नेता हैं। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि इस विषय को यहीं समाप्त करें। व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत है जिसे मैं व्यक्तिगत रूप से दुरुस्त करने का आश्वासन देता हूं।”
डॉ. अंसारी ने यह भी बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मुद्दे की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
“हमारी सरकार सभी विधायकों का समान रूप से सम्मान करती है, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों। निष्पक्षता ही हमारी पहचान है,” – डॉ. अंसारी ने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि नया झारखंड भवन बनकर तैयार है और जल्द ही ऐसी समस्याएं दोबारा नहीं होंगी।
धरना समाप्त, सौहार्दपूर्ण संदेश:
डॉ. अंसारी के आश्वासन के बाद डॉ. शशिभूषण मेहता ने धरना समाप्त किया और अपने कक्ष में लौट गए। इस अवसर पर मंत्री अंसारी ने उन्हें ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं और अपने आवास पर आमंत्रित करते हुए कहा:
“दिल्ली से लौटने के बाद आप मेरे घर आइए, मैं खुद आपको स्वादिष्ट मांसाहारी व्यंजन परोसूंगा। इस पर्व पर हम भाईचारे और सद्भावना का संदेश देंगे।”







