Sports news: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को पूरी तरह दबाव में ला दिया. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले पर पकड़ बना ली है और लगता है कि वे एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की पहले दिन स्तिथि ख़राब
पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे, जिसमें साउथ अफ्रीका की हालत सबसे ज्यादा खराब रही. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रन बनाने की कोशिश ही नहीं की, और इसी का नतीजा रहा कि टीम बैकफुट पर चली गई. टीम अभी कमज़ोर स्तिथि में है पर कप्तान टेम्बा बावुमा अब भी क्रीज पर हैं और उन्हें अब अपनी बल्लेबाजी से टीम को बचाना होगा, और जितना पास हो सके उतना लेकर जाने की कोशिश करनी होगी. ये पिछले एक साल में साउथ अफ्रीका की दूसरी फाइनल मुकाबला है, और इस बार वो हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. लेकिन फिलहाल मैच ऑस्ट्रेलिया की मुठ्ठी में है.
ऑस्ट्रलियाई टीम अपने WTC की ट्राफी को कर रही है डिफेंड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, जिसे क्रिकेट का ‘मक्का’ कहा जाता है, वहां कमिंस तीसरा आईसीसी खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पहले से ही WTC डिफेंडिंग चैंपियन है, और जिस तरह का खेल उन्होंने पहले दिन दिखाया, उससे साफ है कि उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. अब साउथ अफ्रीका को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा. बल्लेबाजों को खुलकर खेलना होगा और दबाव से बाहर निकलना होगा, वरना ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच जीत लेगा.











