Jharkhand: गोबिंदपुर क्षेत्र की अनुषंगी इकाई ब्लॉक फोर कोलियरी के वर्कशॉप प्रबन्धकीय उपेक्षा का शिकार है। इसके जीर्णोद्धार और मौलिक सुविधाएं सुनिश्चित कराने को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव सह सुरक्षा समिति सदस्य सुशील कुमार सिंह ने महाप्रबन्धक को पत्र देकर कारवाई की मांग की है। पत्र में कहा है कि लम्बे समय से वर्क शॉप के कर्मियों इंचार्ज को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है। इसकी बाउंड्री खंडहर बन चुकी है। वर्कशॉप की फर्श कच्ची व टूटी है। मेंटेनेंस कार्य खुले में होता है। नल जल या सायरा की सुविधा नही है। वर्कशॉप परिसर में मशीनों के कीमती पुर्जे जैसे तैसे रखे रहते हैं। लॉग बुक, बही खाता रखने के लिए कोई कक्ष नही है। जबकि इस कोलियरी ने पिछले वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया है।







