Ranchi: रांची के कटहल मोड़ में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान पर पत्थर से हमला करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि आरोपी का नाम हर्ष यादव उर्फ पुत्ती और मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव बताया जा रहा है। जिन्हें आज रांची पुलिस के द्वारा कटहल मोड़ के पास परेड करवाया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली ओपी इलाके में हुई थी. बता दें इस घटना में होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हुआ था. ध्यान रहे कि 9 जून को रांची के दलादली ओपी क्षेत्र के कटहल मोड़ में ट्रैफिक जवान और ऑटो चालकों के बीच मारपीट हुई थी। बताया जा रहा था कि ऑटो चालक सड़क पर अनियंत्रित तरिके से ऑटो लगा रहे थे। जिसका ट्रॉफिक व्यवस्था पर तैनात जवानों ने विरोध किया। इसी बात पर ऑटो चालक उलझ गए और देखते ही देखते पूरा मामला मैदाने जंग में तबदिल हो गया। बाद में ट्रैफिक जवान उसे पकड़ कर ट्रैफिक पोस्ट पर ले जाने लगे। इस क्रम में हंस यादव उर्फ पुत्ती और मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव ने ट्रैफिक जवानों पर हमला कर दिया। होमगार्ड जवान रोहित गंझू पर पत्थर से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे।







