Jharkhand: रांची जिले के नगड़ी प्रखंड स्थित दलादली गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम द्वारा शहीद मेला 2025 का आयोजन किया गया। यह मेला उन शहीद साथियों की स्मृति में हर वर्ष आयोजित होता है, जिन्होंने पंचपरगना और रातू क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमि संघर्षों के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
भारी बारिश में भी उमड़ी जनता, युवाओं में दिखा जोश
इस वर्ष का शहीद मेला रांची (पश्चिम) और रांची (पूर्वी) जिला कमेटियों की संयुक्त पहल पर आयोजित हुआ। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों ग्रामीण लाल झंडा लेकर जुलूस में शामिल हुए और शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया।
संकल्प सभा में दिए गए प्रेरक संदेश
शहीद मेला स्थल पर एक भव्य संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और सीपीएम सचिवमंडल सदस्य सुरेश मुंडा ने की। सभा को पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सीपीएम विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य मदुवा कच्छप और सुफल महतो ने संबोधित किया। संचालन सुखनाथ लोहरा ने किया।
महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी
सभा में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शहीद मेला सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक प्रेरणा और जनआंदोलन की भावना का प्रतीक बन चुका है। युवाओं ने अपने पूर्वजों के बलिदान को जाना और इस क्षेत्र के किसान आंदोलन में नई ऊर्जा का संचार हुआ।







