Ind vs Eng match update: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेला जा रहा है. शनिवार को टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन है. पहले दिन पर जैसवाल ने शतकीय पारी खेली फिर वो आउट हो गए थे उसके बाद से कप्तान शुभमन गिल और रिषभ पन्त मैदान में मौजूद है और टीम के लिए लगातार रन बनाने की कोशिश कर रहे है. शुभमन गिल 144 और रिषभ पन्त 105 पर नाबाद चल रहे है. शुभमन गिल और रिषभ पन्त के बिच अब तक कुल 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है.
मैच के पहले दिन पर भारत का दबदबा रहा था, स्तिथि पूरी तरह से भारत की कण्ट्रोल में थी और अब आज भारत ने 359/3 के स्कोर के आगे से खेलना शुरू किया है.अभी कप्तान गिल और उप कप्तान मैदान पर मोर्चा संभाले खड़े है. इंग्लैंड की ओर से कल बेन स्तोकेस ने 2 विकेट लिए थे.












