रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की एक दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई, लेकिन जब उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, तो किस्मत ने उन्हें मोदी जी के हमशक्ल से मिला दिया. इस मुलाकात का एक वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.
read more- अब झारखंड में इलाज फ्री! हर परिवार को मिलेगा ₹15 लाख तक बीमा, नशामुक्ति पर सरकार सख्त
वीडियो में दिख रहा है कि डॉ. अंसारी एक ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जो दिखने में हूबहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हैं. इस हमशक्ल से मिलने के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिखा:
“मोदी जी से मिलने की हसरत थी, पर किस्मत ने हमशक्ल से मिला दिया! चेहरे वही थे, बस वादे थोड़े कम थे. फिर भी दिल खुश हुआ. कभी-कभी कॉपी भी ओरिजिनल से ज्यादा प्यारी लगती है!”
देखें वीडियो:
*”मोदी जी से मिलने की हसरत थी… किस्मत ने हमशक्ल से मिला दिया!”*
चेहरे वही थे, बस वादे थोड़े कम थे 😄
फिर भी दिल खुश हुआ…
*कभी-कभी कॉपी भी ओरिजिनल से ज्यादा प्यारी लगती है!**— डॉ. इरफान अंसारी*
मंत्री, झारखंड सरकार
(स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग)… pic.twitter.com/k3zXr0scFQ— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 20, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
डॉ. अंसारी का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ‘मोदी लुक’ वाला व्यक्ति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कुछ यूजर्स इसे मजेदार बता रहे हैं तो कुछ इसे एक हल्के-फुल्के व्यंग्य के रूप में देख रहे हैं.
मोदी के हमशक्ल हमेशा रहते हैं चर्चा में
यह कोई नई बात नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई हमशक्ल पूरे देश में मौजूद हैं, जो अक्सर राजनीतिक आयोजनों, मेलों या चुनावी रैलियों में भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं और कभी-कभी तो असली मोदी समझकर उनसे सवाल भी पूछ बैठते हैं.







