Ranchi News: रांची के समाहरणालय में भारी बारिश के बावजूद जनता दरबार में उमड़ी भीड़। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देर शाम तक लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निर्देश। जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी *मंजूनाथ भजन्त्री* ने सुबह से देर शाम तक लोगों की फरियादें सुनीं और तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रमुख मुद्दे और कार्रवाई
1. सरकारी स्कूल की जमीन हड़पने का मामला सामने आया
ओरमांझी के ईचादाग में एक सरकारी स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत सामने आई। उपायुक्त ने मौके पर जांच के लिए SDM और DSE को निर्देश दिए हैं।
2. बिना सहमति के स्कूल में फीस वृद्धि
एक निजी स्कूल द्वारा PTA की मंजूरी के बिना ऐनुअल फीस बढ़ाए जाने की शिकायत आई। उपायुक्त ने स्कूल को *शो-कॉज नोटिस* देने और मामले की जांच के निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिए।
3. राजस्व कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत
मांडर अंचल के एक कर्मचारी पर रिश्वत मांगने और फर्जी दस्तावेज से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा। उपायुक्त ने तत्काल अंचल अधिकारी को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया।
4. बेसहारा युवती की मदद
धुर्वा की रहनेवाली सेवन्ती खाखा ने माता-पिता के निधन के बाद मदद की गुहार लगाई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सहायता के निर्देश दिए।
5. घरेलू हिंसा की शिकायत
सदर थाना की एक महिला ने पति द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। उपायुक्त ने SSP और थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
6. सरकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थी
लालपुर की रिया हेमरोम ने किशोरी समृद्धि योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
7. राशन और मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी शिकायतें
महिलाओं ने राशन कार्ड और मंईयां सम्मान योजना में नाम न जुड़ने की शिकायत की। जिला आपूर्ति विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशक को समाधान के निर्देश दिए गए।
राजस्व मामलों पर विशेष ध्यान
जनता दरबार में अधिकतर शिकायतें राजस्व, भूमि विवाद, प्रमाण-पत्र, पेंशन, दोहरी जमाबंदी आदि से जुड़ी थीं। उपायुक्त ने हर मामले पर तत्काल फोन पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कार्रवाई सुनिश्चित की।
अब अंचल कार्यालयों में हर मंगलवार होगा जनता दरबार
राजस्व मामलों के त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि अब से हर मंगलवार को CI और अन्य राजस्व कर्मचारी भी अंचल स्तर के जनता दरबार में मौजूद रहेंगे।
जनता से अपील:
अगर आपकी भी कोई शिकायत है, तो रांची जिला प्रशासन के WhatsApp नंबर 9430328080 पर संपर्क करें।







