Ranchi News: GST विभाग की खुफिया टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 50 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में रांची से दो आरोपियों – लालपुर निवासी लव अग्रवाल और रिंग रोड इलाके के गुलबहार आमिर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, गुलबहार मूल रूप से दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है.
स्क्रैप बैटरी के फर्जी कारोबार से हुआ टैक्स फ्रॉड
दोनों आरोपियों ने स्क्रैप बैटरी की खरीद-बिक्री के नाम पर कई फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी GST बिल तैयार किए और करीब 50 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फर्जी लाभ उठाया. जांच में पता चला है कि इस घोटाले में 250 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया गया है.
read more- 50 Years of Emergency: जेपी से वाजपेयी तक एक ही बैरक में, हजारीबाग जेल की अनसुनी कहानी
अप्रैल में हुई थी छापेमारी
इससे पहले अप्रैल 2025 में GST इंटेलिजेंस टीम ने लव अग्रवाल और गुलबहार आमिर के ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन वे फरार थे. विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा था.
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि गुलबहार मलिक ने एक दर्जन से अधिक कागजी कंपनियां बनाकर फर्जी GST बिल जारी किए. इन फर्जी फर्मों में न्यू इंडिया ट्रेडर्स, कैपिटल इंटरप्राइजेज, एफएम ट्रेडिंग, डीडी इंटरप्राइजेज, जिशान ट्रेडिंग आदि शामिल हैं.
लव अग्रवाल अमरन बैटरी का डिस्ट्रीब्यूटर है और स्क्रैप बैटरी गुलबहार को सप्लाई करता था. यह पूरा कारोबार कच्ची रसीदों और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से किया जा रहा था.
टीम ने बरामद किए चार मोबाइल
GST विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है.
कोर्ट में पेशी और हिरासत
GST इंटेलिजेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
छापेमारी टीम में कौन-कौन थे?
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व विभाग के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना ने किया. टीम में रोशन झा, रोशन मिश्रा, राजीव रंजन, बबलू सिंह, साकेत, विजय पांडेय और हेमलता प्रभात शामिल रहें.







