झुमरीतिलैया (कोडरमा)। प्रखंड के बदडीहा मिलन संघ के द्वारा घर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पिछले 53 साल से पूजा-अर्चना करने की परंपरा रही है। यहां 1972 से अनवरत पूजा-अर्चना होती रही है। इस स्थान पर पूजा के दिन विधायक समेत कई नामचीन लोग माथा टेकने पहुंचते हैं। इस बारे में मिलन संघ बदडीहा के सुभाष बर्णवाल, विकास कुमार, निर्मल बर्णवाल, कुमार संजय, अजय मोदी से मिली जानकारी के अनुसार यहां राम प्रसाद बर्णवाल ने 1972 में घर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की शुरुआत की थी।
पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इस पूजा परंपरा की जिम्मेवारियों का कुशलता से निर्वहन करते आ रहे हैं। वहीं बुधवार को विधायक डाॅ. नीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंची और माता की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्वि की कामना की। वहीं आज पूजा और हवन के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
मौके पर श्यामलता बर्णवाल, चिंता बर्णवाल, सरिता बर्णवाल, अंजू बर्णवाल, आशा बर्णवाल, सविता बर्णवाल, दीप्ति बर्णवाल, वासु नंदन, सूर्याश मोदी, निलय बर्णवाल, अदिति मोदी आदि मौजूद थे।