Jharkhand News: सिल्ली प्रखंड के पतराहातू स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अचानक एक लकड़बग्घा स्कूल परिसर में घुस आया। स्कूल खुलते ही जैसे ही बच्चे विद्यालय पहुंचे, जानवर को देखकर दहशत फैल गई और बच्चों व शिक्षकों में खलबली मच गई।
Jharkhand News: वन विभाग को दी गई सूचना
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और स्कूल परिसर को खाली कराया गया। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम को मौके पर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
Jharkhand News: स्कूल के आसपास भीड़ न लगाने की अपील
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भय का माहौल है। प्रशासन और वन विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और स्कूल के आसपास भीड़ न लगाने की अपील की गई है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
View this post on Instagram










