Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने साथ मिलकर महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत सैकड़ों महिलाओं के बैंक खाते में योजना के पहले चरण में सीधे 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर किए गए. जो राज्य की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगा.
Read more- झारखंड में चमत्कार या विज्ञान? ज़मीन से निकली ‘बादलों’ की परत, देखें वीडियो
अगली किस्त 3 अक्टूबर को होगी जारी
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि योजना की अगली किस्त 3 अक्टूबर को जारी की जाएगी. साथ ही बताया कि इस राशि से किया गया व्यापार अगर सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है तो, उन लाभुकों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी.
यह योजना की शुरुआत कब हुई?
यह योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वें राज्य की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें सकें. बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की घोषणा 29 अगस्त को थी. इस दौरान उन्होनें कहा कि, इस योजना में प्रधानमंत्री मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होनें उम्मीद जताई है कि, महिलाएं इस राशि का सदुपयोग कर अपने आप को सशक्त बनाएंगी.
Read more- 27 Years of Google: जानिए एक सर्च इंजन कैसे बना हमारी जिंदगी का हिस्सा!













