Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद नए लाभुकों को जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और इसकी औपचारिक शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं।
कैंप में होगा आवेदन, दफ्तरों के चक्कर से मिलेगी राहत
इस बार लाभुकों को किसी सरकारी दफ्तर में चक्कर नहीं लगाने होंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह कैंप मोड में की जाएगी। लाभुक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम में लगाए गए कैंप में पहुंचेंगे, जहां दस्तावेजों की जांच के बाद वहीं आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक महिलाओं को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- स्व-सत्यापन फॉर्म
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
इसके लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी आयु वर्ग की महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी।
कौन नहीं कर पाएगा आवेदन?
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या परिवार इनकम टैक्स जमा करता है, वे योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी।
तैयारियां पूरी, जल्द शुरू होगा कैंप अभियान
सरकार द्वारा आदेश जारी होने के बाद संबंधित विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब राज्य भर में कैंप लगाकर पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे और कैंप में ही दस्तावेज सत्यापन व स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया होगी। इस अभियान से हजारों नए लाभुकों को योजना से जुड़ने की उम्मीद है।












