Pakur : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में मेले से घर लौट रही एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद पीड़िता और उसके पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस टीमों ने लगातार छापेमारी चलाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Pakur : सुनसान जगह पर ले जाकर घटना को दिया अंजाम
एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने पहले पीड़िता के पति के साथ मारपीट की और फिर महिला को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
एसपी ने बताया कि केस दर्ज होते ही पुलिस ने अभियान चलाया और सभी आरोपियों को पकड़ा, जिनके खिलाफ लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 61/25 के तहत कार्रवाई की गई है।
Pakur : फरार चल रहे चार और आरोपी गिरफ्तार
इसी के साथ नगर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को हुई एक अन्य सामूहिक दुष्कर्म की घटना में फरार चल रहे चार और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले इसी मामले में सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका था। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पूरी हो चुकी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।












