Ranchi News: रांची के बेड़ो प्रखंड के खुखरा बगीचा टोली में वर्षा और लंबी अनदेखी के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई थी। खासकर बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों के लिए स्कूल, प्रखंड कार्यालय और बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया था।
2004 से चली आ रही सड़क सुधार की मांग
ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
श्रमदान से हुई सड़क की मरम्मत
अनदेखी से निराश होकर ग्रामीणों ने अपने दम पर श्रमदान करके सड़क की स्थिति सुधारने का बीड़ा उठाया। मोरम डालकर सड़क को समतल किया गया जिससे अब यह चलने योग्य बन गई है।
Read more- सावधान! 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर जेब और हर घर पर पड़ेगा असर
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
सड़क की इस अस्थायी मरम्मत से राहत मिली है, लेकिन ग्रामीण अब प्रखंड प्रशासन से पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे कष्ट न हों।
मुनकु लोहरा, बिनहु मिंज, असमी तिर्की, इन्द्रू महतो, ननका लकड़ा, विजय मिंज, बबलू लकड़ा, वंदे टोप्पो, राजेश तिर्की, करमा तिर्की, मंटू लकड़ा, गोविंद गोप, दिनेश महतो, महादेव कुजुर, सहित कई ग्रामीणों ने योगदान दिया।
Read more- रांची दुर्गा पूजा: रात में चलेगी बस सेवा, ट्रैफिक रूट बदले, जानें पूरी डिटेल










