Ranchi News: आजसू पार्टी का बड़े पैमाने पर मिलन समारोह ओरमांझी में आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान दो उपमुखिया, ग्राम प्रधान, और सैकड़ों युवा नेताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर महतो ने किया.
युवा शक्ति से राज्य का भविष्य
मुख्य अतिथि सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड का उज्जवल भविष्य तभी संभव है, जब युवा अपने नेतृत्व के प्रति सजग और सक्रिय रहें. उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में आजसू की भूमिका को याद किया और आरोप लगाया कि झामुमो ने आंदोलन को दिल्ली व पटना में सियासी सौदे में भून दिया, जबकि आजसू ने समझौताविहीन आंदोलन द्वारा अलग राज्य की मांग पूरी की.
भ्रष्टाचार और व्यवस्थागत विफलता पर तीखे आरोप
सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार और दलाली चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि ओरमांझी क्षेत्र के बीडीओ व थाने में गरीबों के आवेदन अनसुने ही लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि “मुखिया–विधायक चुनकर भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा. इस व्यवस्था को तत्काल बदलने की जरूरत है.”
read more: न सड़क, न स्वास्थ्य, न सम्मान! मंत्री इरफान अंसारी का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार
आदर्श ग्राम की अधूरी योजना
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने टिकैत उमराव और शेख भिखारी के गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की योजना शुरू की थी, लेकिन यह सरकारी उपेक्षा के चलते अधर में लटकी है.
विचारधारा के प्रसार पर ज़ोर
आजसू मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि “आजसू की विचारधारा को हर गांव और पंचायत तक पहुंचाना आवश्यक है. आजसू ही शहीदों के सपनों का झारखंड बना सकती है और भ्रष्ट व्यवस्था को बदल सकती है.”
read more: झारखंड के लिए राहत की खबर, दिशोम गुरु ने सात दिन बाद खोलीं आंखें
हाज़िरी ─ जमकर समर्थन
सम्मेलन में दीपक महतो, सरिता देवी (जिला परिषद सदस्य), हकीम अंसारी, बैजनाथ महतो, रामधन बेदिया समेत कई नेता मौजूद रहे. युवा नेताओं में तीर्थ मोहन उरांव, प्रीतम महतो, भीम मुंडा, राज साहू, विशाल मुंडा, विवेक नायक, राहुल बैठा, आदि ने भी आजसू की सदस्यता ली और पार्टी का हाथ थामा.
ओरमांझी में बड़ी संख्या में समर्पण, युवा शक्ति और रणनीतिक विचारधारा के साथ आजसू पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह राजनीतिक सक्रियता और ग्राम-स्तरीय परिवर्तन की दिशा में तेजी से बढ़ रही है.










