तेतुलमारी: एक विवाहित महिला के साथ दुराचार का प्रयास का मामला सामने आया है। तेतुलमारी थाना में पीड़िता ने शिकायत देकर कारवाई की मांग किया। पीड़िता के अनुसार घटना 2 मई को दोपहर की है। वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। सुनसान स्थल पर पहले से घात लगाए बैठा युवक उसे जबरन पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार की कोशिश किया। घटना के बाद महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पहले सामाजिक स्तर पर न्याय की मांग की, लेकिन जब बात नहीं बनी. तो पीड़िता ने तेतुलमारी थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
वहीं तेतुलमारी थाना प्रभारी सतेन्द्र यादव ने बताया कि विवाहिता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें युवक द्वारा छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास किए जाने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।







