Ranchi News: झारखंड हाई कोर्ट ने JSSC CGL परीक्षा 2023 के परिणाम प्रकाशन पर लगी रोक को फिलहाल बरकरार रखा है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 जुलाई 2025 को होगी.
मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने गुरुवार को आंशिक सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया.
JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक का आरोप
यह मामला झारखंड स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL 2023) से जुड़ा है, जो 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुई थी. याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार और अन्य की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें यह दावा किया गया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था.
इसी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया और दोबारा परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई. लेकिन दोबारा परीक्षा में भी पेपर लीक के आरोप सामने आए.
read more- Rath Yatra 2025: रथ खींचते ही चल पड़ा लाचार शरीर— पुरी रथयात्रा में हुआ सच्चा चमत्कार
जांच में जुटी CID और SIT, CBI जांच की मांग
इस गंभीर मामले की जांच झारखंड CID कर रही है. अब तक दो केस दर्ज किए जा चुके हैं. पहला केस रातू थाना में दर्ज था, जिसे बाद में CID ने टेकओवर किया. दूसरा केस JSSC की आधिकारिक शिकायत पर दर्ज किया गया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) भी गठित किया गया है. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि इस मामले की जांच CBI से कराई जाए, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके.
read more- आज का राशिफल: जानिए 27 जून 2025 को आपकी राशि के सितारे क्या कहते हैं?
अब क्या आगे होगा?
फिलहाल JSSC CGL रिजल्ट 2023 पर रोक जारी है. अगली सुनवाई 15 जुलाई 2025 को झारखंड हाई कोर्ट में होगी. परिणाम पर निर्णय कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद ही लिया जाएगा.










