Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार के भीतर तनाव अब खुलकर सामने आने लगा है। शनिवार को रोहिणी आचार्य ने एक चौंकाने वाली पोस्ट करते हुए राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।
Read More-कोडरमा में बड़ा हादसा, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो दर्जन छात्राएं घायल
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे यह कदम संजय यादव और रमीज के कहने पर उठा रही हैं और पूरा दोष खुद पर ले रही हैं।
तेजप्रताप यादव को भी पार्टी से निकाला गया था
इससे पहले भी लालू परिवार में उथल-पुथल दिख चुकी है। इसी साल मई में लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था, जिसके लिए तेजप्रताप ने खुले तौर पर संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था।
Read More-धोनी की टीम में सैमसन-IPL 2026 से पहले सबसे बड़ा ट्रेड, जडेजा और करेन इस टीम में गए
ताजा चुनाव नतीजों ने इस अंदरूनी टूट को और गहरा कर दिया है। महज 25 सीटें मिलने से RJD की बड़ी गिरावट साफ दिखी, जबकि तेजप्रताप 50 हजार वोटों से हार गए। तेजस्वी मुश्किल से अपनी सीट बचा पाए।
Read More-Breaking News : हार्मर का कहर फिर भी टीम इंडिया को बढ़त, भारत 189 पर ऑलआउट
चुनाव में हार के बाद से ही संजय यादव पर परिवार में मतभेद भड़काने के आरोप तेज हो गए हैं।
बताते चलें कि रोहिणी इससे पहले परिवार और RJD नेताओं को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर चुकी हैं।











