Ranchi: झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक 4 जून 2025 (बुधवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अपराह्न 4:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इसको लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में विकास योजनाओं, बजट प्रावधानों, नई नीतियों और प्रशासनिक बदलावों से जुड़े विषयों पर चर्चा संभव है। साथ ही, कुछ नए प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।







