Big Breaking : मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा से विधायक हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तुरंत पार्टी से निकाल दिया है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि TMC सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहती है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
Big Breaking : बाबरी मस्जिद शिलान्यास के पोस्टर के बाद विवाद
दरअसल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शिलान्यास के पोस्टर लगने से माहौल गरम हो गया था। इन पोस्टरों में 6 दिसंबर को शिलान्यास का कार्यक्रम बताया गया था, और हुमायूं कबीर को इसका आयोजक बताया गया। मामला सामने आते ही बवाल मच गया। जिसके बाद टीएमसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
Big Breaking : चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के दावा
पार्टी से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वे अपने बयान पर टिके रहेंगे और तय तारीख पर शिलान्यास करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी शुरू करेंगे और आने वाले चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
Read More-2TB स्टोरेज सपोर्ट वाला Realme P4x 5G भारत में लॉन्च, कीमत है मात्र इतनी
अब उनकी लड़ाई TMC और BJP दोनों से होगी। हुमायूं ने यह भी बताया कि 2015 में भी उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निकाला था। उनके मुताबिक, यह सब उनका अपना फैसला है और इसका किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।










