Ranchi: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक जमीन कारोबारी ने खुद को गोली मार ली है। फिलहाल जमीन कारोबारी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। हालांकि जमीन कारोबारी ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन कारोबारी का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी से तंग आ कर उसने यह कदम उठाया है। बता दें कि कारोबारी ने खुद के लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है। उन्हेें आनन-फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है औऱ घटना स्थल का जायजा ले रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ करने की योजना बना रही है।







