Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब बेखौफ अपराधियों ने स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. यह घटना रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरम टोली फ्लाईओवर के पास करीब सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच की है.
विशेष टीम का गठन, रामगढ़ पुलिस का सहयोग
छात्रा के अपहरण की खबर मिलते ही राजधानी में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीमों को सक्रिय किया. अपराधियों का पीछा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें रामगढ़ पुलिस का भी सहयोग लिया गया.
read more- रूस में आया 8.8 का भूकंप, जापान में सुनामी का अलर्ट– क्या भारत भी खतरे में है?
छात्रा सकुशल बरामद, अपराधी हुए फरार
संयुक्त कार्रवाई के तहत रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. पुलिस का दबाव बढ़ता देख अपराधियों ने छात्रा को कुजू की सड़कों पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है.
अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस
अपहरण में इस्तेमाल की गई कार की पहचान कर ली गई है और पुलिस अब कार नंबर के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.
read more- देश में बारिश का कहर! राजस्थान, MP, हिमाचल में रेड अलर्ट– कई जिलों में स्कूल बंद
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपहरण का मकसद क्या था. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की संभावना है.









