Jharkhand News: झारखंड में खुदरा शराब दुकानों के ऑडिट का कार्य अंतिम चरण में है. राज्य की 1295 दुकानों का ऑडिट पूरा हो चुका है और इन दुकानों का हैंडओवर-टेकओवर भी झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) द्वारा कर लिया गया है. इनमें से 285 दुकानों में शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है.
ऑडिट कार्य 10 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य
राज्य में कुल 1453 खुदरा शराब दुकानें हैं. एक जुलाई से शुरू हुआ ऑडिट कार्य पहले 5 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर 10 जुलाई यानी आज तक कर दिया गया है. गुरुवार तक शेष सभी दुकानों का ऑडिट पूरा कर लेने की योजना है.
read more- झारखंड में बाढ़ जैसे हालात! रांची में सामान्य से 2.5 गुना ज्यादा बारिश, प्रशासन अलर्ट पर
अगले हफ्ते तक सभी दुकानें होंगी चालू
ऑडिट और टेकओवर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले सप्ताह तक राज्य की सभी शराब दुकानें संचालित होने लगेंगी. 30 जून तक इन दुकानों का संचालन प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से किया जा रहा था, लेकिन अब JSBCL खुद निगरानी में संचालन कर रहा है.
नई उत्पाद नीति अगले माह से लागू
राज्य सरकार से नई उत्पाद नीति को मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत:
- लॉटरी प्रणाली के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा
- जब तक नई नीति लागू नहीं होती, तब तक JSBCL के जरिए संचालन जारी रहेगा
- दुकान आवंटन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है
- जिला स्तर पर इसका टेस्टिंग और ट्रायल भी सफलतापूर्वक हो चुका है
- अगले महीने के अंत तक नई नीति लागू होने की संभावना है
सेल्समैन और सुरक्षा व्यवस्था
इन दुकानों में पहले से कार्यरत सेल्समैन, जिन पर कोई आरोप नहीं है, उन्हें फिर से ड्यूटी पर रखा गया है.
- प्रत्येक दुकान पर 2–3 सेल्समैन को दैनिक मानदेय पर रखा जा रहा है
- विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी की जा रही है
read more- श्रावणी मेला 2025 आज से शुरू: बाबाधाम पूरी तरह सज-धजकर तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झारखंड में शराब दुकानों के संचालन को लेकर तेजी से काम हो रहा है. राज्य सरकार की नई नीति से पारदर्शिता और नियंत्रण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं JSBCL की निगरानी में बिक्री व्यवस्था को और अधिक संगठित किया जा रहा है.







