National News: दिवाली में अभी वक्त है, लेकिन केंद्र सरकार ने आम जनता को त्योहार से पहले ही बड़ा गिफ्ट दे दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि जीएसटी काउंसिल ने कई ज़रूरी चीज़ों पर टैक्स घटाने या पूरी तरह हटाने का फ़ैसला किया है। नई दरें अब 22 सितंबर से लागू होंगी।
क्या हुआ सस्ता?
- पैक्ड छेना और पनीर – अब पूरी तरह टैक्स फ्री
- ड्राई फ्रूट, खजूर और संतरा – जीएसटी 12% से घटकर 5%
- कोकोआ चॉकलेट – 18% से घटकर 5%
- आम और अमरूद – 5% जीएसटी
- आइसक्रीम – टैक्स कम होकर 5%
- शुगर क्यूब्ज और खाने के तेल – जीएसटी घटकर 5%
- लाइफ सेविंग दवाएं (33 आइटम) – अब पूरी तरह टैक्स फ्री
किसानों को मिली है बड़ी राहत
ट्रैक्टर समेत कई इनपुट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे किसानों को बड़ी राहत दी गई है। इसके साथ ही रोजमर्रा के समानों की बात की जाए तो हेयर ऑयल, शैंपू, टूथब्रश, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर, UHT दूध, पास्ता, कॉर्नफ्लेक्स और प्रिज़र्व्ड मीट पर अब जीएसटी या तो पूरी तरह हटा दिया गया है या बेहद कम कर दिया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुई सस्ते
इसके साथी ही अब सिलाई मशीन और इसके पार्ट्स, बर्तन, एसी, डिशवॉशर, 32 इंच से बड़े टीवी (LED और LCD दोनों), मॉनिटर और प्रोजेक्टर भी पहले से कम दामों पर मिलेंगे। सरकार का मानना है कि इस कदम से घरेलू मांग बढ़ेगी, महंगाई पर लगाम लगेगी और लोगों को त्योहार से पहले बड़ी राहत मिलेगी।













