KhabarMantra: केरल के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर. अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम केरल आने वाली है. सबसे खास बात—इस टीम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी शामिल होंगे.आखिर बार मेस्सी 2013 में भारत आये थे और तब के बाद अब 12 साल बाद वो फिर भारत आ रहे है.
मैच का संभावित स्थान
केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान ने पुष्टि की है कि अर्जेंटीना की टीम एक फ्रेंडली मैच खेलेगी. यह मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बना हुआ है.
अर्जेंटीना टीम को मिलेगा ‘स्टेट गेस्ट’ का दर्जा
केरल सरकार ने अर्जेंटीना टीम को राज्य अतिथि का सम्मान देने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि सुरक्षा, आवास और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
Read more: झारखण्ड में बढेगा गर्मी का तापमान , जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम
रद्द होने की अफवाहों पर विराम
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अर्जेंटीना ने इस दौरे को रद्द कर दिया है, लेकिन खेल मंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा—”Messi will come”. इसके बाद प्रशंसकों में नया उत्साह देखने को मिला.
केरल में फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक मौका
यह आयोजन केरल की फुटबॉल इतिहास में एक महत्वपूर्ण पन्ना जोड़ने जा रहा है. मेसी को भारत में खेलते हुए देखने का सपना अब हकीकत बनने के करीब है.केवल केरला के लिए ही नहीं पुरे भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए ये एक यादगर पल होने वाला है.












