Entertainment News: बिग बॉस का मंच एक बार फिर सलमान खान के तेवरों से गरमाने वाला है। पूरे हफ्ते के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब सलमान लेने वाले हैं हर घरवाले से उनके व्यवहार का हिसाब। और इस बार उनके निशाने पर हैं – मालती चाहर, शहबाज, और अमाल मलिक।
मालती चाहर पर सलमान का प्रहार
प्रोमो वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान खान, मालती को गंदी भाषा और आपत्तिजनक कमेंट के लिए कड़ी फटकार लगाते हैं। दरअसल, एक हालिया एपिसोड में मालती ने कंटेस्टेंट नेहल के कपड़ों को लेकर भद्दा बयान दिया था, “मुझसे अगली बार कपड़े पहनकर बात करना।”
सलमान ने इस कमेंट पर सवाल उठाते हुए मालती से पूछा, “आपके कमेंट का क्या मतलब था?”
मालती ने जवाब दिया कि घर में एसी बहुत स्ट्रॉन्ग है, इसलिए वह ये सोचती हैं कि दूसरों को ठंड क्यों नहीं लगती। इस पर बसीर ने बीच में टोकते हुए इसे बकवास करार दिया, लेकिन सलमान ने बसीर को चुप कराते हुए कहा कि वह खुद भी सुनना चाहते हैं कि मालती क्या कहना चाहती हैं।
Read more- धनतेरस 2025: कब करें खरीदारी, कब जलाएं यम दीप- जानिए सब कुछ एक क्लिक में
शहबाज को सलमान की खरी-खरी
सलमान खान ने शहबाज को हर वक्त जोक्स की आड़ में दूसरों को बुली करने और बदतमीजी की हद पार करने के लिए लताड़ा। सलमान बोले, “हर वक्त मज़ाक-मज़ाक… अब देखने वालों को ये सब इरिटेटिंग और बदतमीज़ी लग रही है।”
अमाल मलिक को मिली आखिरी चेतावनी
इस हफ्ते की सबसे बड़ी फटकार लगी सिंगर अमाल मलिक को। उन्होंने फरहाना की प्लेट छीनने और उनकी मां को बी-ग्रेड कहने जैसी हरकत की, जिसके चलते सलमान ने उन्हें आखिरी वॉर्निंग दी।
इतना ही नहीं, अमाल की हरकतों से परेशान होकर उनके पिता डब्बू मलिक खुद शो में आए और बेटे को चेतावनी दी कि अब उसे अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए। ये सुनकर अमाल शो में फूट-फूट कर रोते नजर आए।
Read more- धनतेरस पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीददारों के लिए सुनहरा मौका!
दिवाली पर होगा शो में बड़ा धमाका!
प्रोमो रिलीज़ होते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर #WeekendKaVaar और #MaltiChahar ट्रेंड कर रहे हैं। दिवाली के मौके पर वीकेंड का वार एक बड़ा एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाला है।













