Entertainment News: टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी तीखा होने वाला है. नए प्रोमो में सलमान खान कई Contestants को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं.
सलमान की बात सुनते ही रो पड़े मृदुल
सलमान खान ने सबसे पहले यूट्यूबर मृदुल तिवारी को उनके गेम को लेकर सवालों के घेरे में लिया. उन्होंने पूछा कि “आपको समझ में आ रहा है यह खेल? अब तक आप घर में नजर ही नहीं आए.” सलमान की बात सुनते ही मृदुल रो पड़े और हाथ जोड़कर बोले कि उन्होंने किसी से झगड़ा नहीं किया. इस पर सलमान ने कहा कि “यहां झगड़ा नहीं, ओपिनियन जरूरी है.”
Read more- झारखंड में भारी बारिश का कहर जारी: 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, इस दिन से मौसम होगा साफ
“नेहल का पूरा फोकस सिर्फ…पर है”
इसके बाद सलमान ने नेहल की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि नेहल का पूरा फोकस सिर्फ तान्या पर है और यह ऑब्सेशन ठीक नहीं है. इसके साथ ही अमाल मलिक को गाली-गलौज करने पर डांट पड़ी, जबकि जीशान कादरी, अभिषेक और अशनूर को भी सलमान ने उनकी हरकतों के लिए टोका.
दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज
इस वीकेंड के वार के एपिसोड में दर्शकों को सरप्राइज मिलने वाला है क्योंकि एल्विश यादव गेस्ट के तौर पर बिग बॉस के मंच पर नजर आएंगे. एल्विश और सलमान खान की जुगलबंदी देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.
अब देखना यह होगा कि सलमान खान की डांट के बाद घर के माहौल में क्या बदलाव आता है और कौन अपनी गेम स्ट्रैटेजी सुधारता है.
Read more- बिहार चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी












