Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे पटना स्थित सदाकत आश्रम में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेसवार्ता में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें राज्यसभा सांसद जयराम रमेश, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में पार्टी ने बिहार की 25 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। यदि सीटों पर सहमति नहीं बनती है तो कांग्रेस पहले चरण की सीटों पर अपने प्रत्याशियों की एकतरफा घोषणा भी कर सकती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस नेताओं के लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की संभावना है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने की कोशिश की जाएगी, ताकि महागठबंधन एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर सके।












