Bihar News: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त 2634 पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, बता दें, जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को मतगणना की जाएगी.
चुनाव प्रक्रिया
- 13 जून: उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी.
- 14 से 20 जून: नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.
- 21 से 23 जून: नामांकन पत्रों की जांच होगी.
- 24 और 25 जून: उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
- 26 जून: प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी और चुनाव चिह्न का आवंटन होगा.
read more- Jharkhand Liquor Scam: ACB के समन के बावजूद कोई क्यों नहीं हो रहा पेश?
रिक्त पदों की संख्या
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए कुल छह श्रेणियों में रिक्त पदों की घोषणा की गई है:
- जिला परिषद सदस्य: 8 पद
- मुखिया: 33 पद
- सरपंच: 83 पद
- पंचायत समिति सदस्य: 72 पद
- ग्राम पंचायत सदस्य: 839 पद
- ग्राम कचहरी पंच: 1569 पद
इन सभी पदों के लिए मतदान EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होगा.
read more- Raja Raghuvanshi murder case: “मेरा बच्चा बेकसूर है…” मुख्य आरोपी की मां का बयान
आदर्श आचार संहिता
उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो मतदान प्रक्रिया और परिणामों की घोषणा तक लागू रहेगी.












