झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होनें कहा है कि “पहले कुरान, उसके बाद संविधान”. इसको लेकर भाजपा में आक्रोश व्याप्त है. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला. इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और राजभवन का घेराव किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और जिला स्कूल परिसर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने मंत्री हफीजुल हसन के बयान की तीखी निंदा की और राज्य सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. और मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जताया. भाजपा ने स्पष्ट किया कि जब तक मंत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगते और सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.






