डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत स्थित इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को भाजपा ने नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव मौजूद रहीं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं के लिए संबोधन को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया।
कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव ने नए युवा मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि नव मददाता राष्ट्र के निर्माता हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि पहली बार लाखों युवा लोकसभा चुनाव में वोट देंगे, जिसे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को मार्गदर्शन दिया, ताकि राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका मतदान यह तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।
मौके पर वीरेन्द्र प्रसाद मेहता, नीतेश चंद्रवंशी, परमेश्वर यादव, अखिल सिंहा, संगीता सिंहा, भरत नारायण मेहता, सुनील कुमार मेहता, सुनील भारती, रविंद्र वर्मा, रोशन सिन्हा, प्रो. हिमांशु कुमार, शक्ति सिंह, प्रेमांशु कुमार, मनोज मेहता, अजय झा आदि मौजूद थे।