Jharkhand: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार किया।
मरांडी ने कहा कि “राज्य में पिछले छह वर्षों से सत्ता सुख भोग रहा इंडी ठगबंधन वास्तव में निर्लज्ज ठगबंधन है, जो अब दोबारा जनता से वोट मांगने निकला है।”
“राज्य में विकास नहीं, सिर्फ लूट का खेल चल रहा है”
मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के शासन में राज्य में कहीं कोई विकास कार्य नहीं हुआ, बल्कि दलालों और बिचौलियों का साम्राज्य पनप गया है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के संरक्षण में बालू, खनिज, लोहा, कोयला तक लूटे जा रहे हैं। अस्पतालों में न दवाइयां हैं, न डॉक्टर, न नर्स, न एंबुलेंस। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, गरीबों की वृद्धा और दिव्यांग पेंशन तक बंद है।”
“गरीबों से छीन रही सरकार, दलालों को दे रही संरक्षण”
मरांडी ने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा, “गरीब का ट्रैक्टर पुलिस पकड़ लेती है और दलालों के हाइवा को कोई नहीं रोकता। थाने और दलालों की मिलीभगत से गरीबों का शोषण हो रहा है।”
“युवाओं की नौकरी बिक रही, परीक्षाएं रद्द हो रही”
मरांडी ने राज्य में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, *“राज्य का युवा दर-दर की ठोकर खा रहा है। भर्ती घोटाले आम हो गए हैं। न नौकरी मिल रही, न बेरोजगारी भत्ता। परीक्षाएं रद्द कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।”
“आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, बहन-बेटियां असुरक्षित”
मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि घाटशिला क्षेत्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनसांख्यिकी बदल रही है।
“झारखंड के विकास की चिंता सिर्फ भाजपा को”
मरांडी ने कहा कि भाजपा ने ही राज्य का गठन किया और आधारभूत संरचना दी।
उन्होंने कहा, “अटल जी की सरकार ने झारखंड बनाया और विकास की नींव रखी। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए काम कर रही है। जबकि हेमंत सरकार तो केंद्र की योजनाओं को रोकने में लगी है।”
“उपचुनाव में जनता देगी सबक”
मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव राज्य की जनता के लिए सरकार को “सबक सिखाने का अवसर” है।
उन्होंने कहा, “भले ही यह उपचुनाव सरकार नहीं बदलेगा, लेकिन झारखंड की जनता भ्रष्टाचार, लूट और माफियागिरी को अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”
“एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को दिलाएं भारी जीत”
मरांडी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार करें। उन्होंने कहा, “जनता बदलाव चाहती है और एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए मन बना चुकी है।”












