KhabarMantra: जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद क्षेत्र में बालू का अवैध खनन बेखौफ तरीके से जारी है. पहले यह अवैध कारोबार रात के अंधेरे में चलता था, लेकिन अब दिनदहाड़े भी ट्रैक्टरों की आवाजाही के साथ खुलेआम बालू उठाया जा रहा है. बेरहाबाद, अटको, असुराही, वडाडीह, गड़ीहारी, किरतनियाडीह समेत कई घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू निकाल रहे हैं, जिससे पर्यावरण और स्थानीय संरचनाओं पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
प्रशासन की चुप्पी और मिलीभगत
स्थानीय मुखिया सोनी देवी ने बताया कि प्रशासन को लिखित आवेदन देने के बावजूद बालू खनन की गतिविधियां बदस्तूर जारी हैं. उनकी चिंता है कि प्रशासन की निष्क्रियता कहीं मिलीभगत का संकेत तो नहीं? उन्होंने चेताया कि अवैध खनन से न केवल प्राकृतिक संसाधन खत्म हो रहे हैं, बल्कि नदियों का कटाव और पुलों की नींव भी कमजोर पड़ रही है.
Read more: Hera Pheri 3: ‘’बाबु भैया’’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने उनपे ठोका 25 करोड़ का मुकदमा
बालू माफिया के बढ़ते हौसले
भाजपा नेता रूपलाल रविदास ने प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि बालू माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब उजाले में भी अवैध खनन जारी है. उन्होंने मांग की कि प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत कदम उठाना चाहिए और खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Read more: शेखपुरा भाजपा कार्यालय में दो गुटों के बीच मारपीट: जिलाध्यक्ष समेत कई नेता घायल
नागरिकों से जागरूकता की अपील
बालू के अवैध उठाव से पर्यावरण और समाज दोनों प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय समुदायों को इस समस्या के प्रति जागरूक होकर प्रशासन पर दबाव बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र मिल सके.









