कोडरमा। दो दिन से लापता सीसीएल अधिकारी गोरे लाल सिंह का शव लाराबाद के समीप से बरामद हुआ है। मूलरूप से सतगावां के माधोपुर निवासी और सीसीएल अधिकारी गोरेलाल सिंह दो दिनों से खलारी से लापते थे। वे खलारी में शनिवार की सुबह घर से टहलने निकले थे। अधिकारी की पत्नी और भाई ने हजारीबाग जाकर उनकी तलाश की, परंतु कुछ पता नहीं चला है। रविवार की शाम लापता अधिकारी के बेटे सुमन सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ खलारी थाना पहुंचकर उनके लापता होने का सनहा दर्ज कराया है। खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया था कि कल से उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही थी। इस बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
शनिवार की सुबह सुभाष नगर कॉलोनी से सुबह में टहलने निकले मगध संघमित्रा क्षेत्र के सीसीएल अधिकारी लापता हो गए थे। उनके मोबाइल का लोकेशन के आधार पर कोडरमा, हजारीबाग, झुमरीतिलैया आदि जगहों पर परिजनों के माध्यम से खोजबीन की गई, परंतु कोई सुराग नहीं मिल पाया। लापता अधिकारी गोरेलाल सिंह के बारे में लोगों ने बताया कि वे काफी सीधे व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार उनके मोबाइल का लोकेशन पिछले कई घंटे से कोडरमा मिल रहा था। सोमवार की सुबह उनका शव लाराबाद के समीप से बरामद किया गया। उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।