Breaking : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीत लिया है। इस जीत के साथ ही न्यूयॉर्क में जश्न का माहौल है। ममदानी को ट्रंप के सबसे बड़े विरोधियों में से एक के रुप में जाना जाता है।
न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव में हुए मतदान की गिनती में ममदानी को 50.4% वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को 41% वोट मिले। तीसरे नंबर पर रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा रहे जिन्हें 7.1% वोट मिले।
वॉल्यूम जरा तेज कर लें-जीत के बाद ममदानी की चेतावनी
बतातें चलें कि ममदानी मशहूर फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे हैं। ममदानी न्यूयॉर्क के पिछले 100 सालों में पहले भारतवंशी और मुस्लिम मेयर होंगे। इस दौरान जीत के बाद ममदानी ने जनतो को संबोधित करते हुए कड़ी चेतावनी दे डाली है।
उन्होंने कहा कि जिस न्यूयॉर्क शहर ने ट्रंप को पैदा किया वही अब देश को दिखाएगा कि उन्हे कैसे हराया जाता है। मुझे पता है कि आप ये सब देख रहे होंगे। आपके लिए मेरे पास चार शब्द है-वॉल्यूम जरा तेज कर लें।












