Breaking News : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेली जा रही तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी चुनी
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय टीम आज फिर टॉस हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज मिचले मार्श औऱ ट्रैविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि 61 रन पर ही टीम को पहला झटका लगा और हेड महज 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
मैट रेनशॉ ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ ने अच्छी साझेदारी की। हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रेनशॉ ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 236 रनों पर ही रोक दिया। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तगड़ी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वॉसिंगटन सुंदर को दो विकेट मिला।













