Ranchi News: रांची के पास मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. जिसमें एक उग्रवादी को गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान एक उग्रवादी प्रभात राम को गोली लगने की सूचना है. इसके साथ ही एक उग्रवादी संजय को गिरफ्तार किया गया है. मौके से कार्बाइन के साथ कई हथियार भी बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
इस मामले में रांची वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना है। शाम 6:45 में मामले की अधिक जानकारी दी जाएगी।












