Ranchi : देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मैसेज भेजकर गोली मारने की बात कही है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची पुलिस जांच में जुट गई है और उस मोबाइल नंबर की पड़ताल कर रही है जिससे यह धमकी भेजी गई।
धमकी भरे मैसेज में गोली मारने की चेतावनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय सेठ को यह धमकी टेक्स्ट मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज में न सिर्फ उनकी हत्या की बात कही गई, बल्कि भाषा भी बेहद आपत्तिजनक थी। पुलिस साइबर यूनिट अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और इसकी लोकेशन क्या है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी, मांगी गई थी 50 लाख की रंगदारी
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली है। दिसंबर 2024 में भी उन्हें एक मैसेज के जरिए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी देने वाले ने साफ तौर पर लिखा था कि अगर रकम नहीं दी गई, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उस मैसेज के अंत में “लाल सलाम” लिखकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस की प्राथमिकता में जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
रांची पुलिस ने बताया कि मामला उच्च प्राथमिकता पर लिया गया है। संजय सेठ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, और साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि धमकी देने वाले तक जल्द से जल्द पहुंचा जाए।
राजनीतिक धमकियों के बीच रक्षा राज्य मंत्री को फिर से मिली धमकी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले करेगी।







